जालंधर : लम्मा पिंड चौक के पास 'नान' को लेकर पड़ गया पंगा, CCTV में कैद हुआ सब
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 02:56 PM (IST)
जालंधर (वरुण): लम्मा पिंड चौक के पास ग्राहकों ने नान की रेहड़ी लगाने वाले युवक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नान का आर्डर लेट होने पर दो ग्राहक भड़क गए जिन्होंने पहले तो गाली-गलौच किया और फिर रेहड़ी वाले पर हमला कर दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने ग्राहकों को समझाया भी लेकिन रेहड़ी वाले पर हाथ उठाने के बाद उसके साथियों ने भी ग्राहक को पकड़ लिया जिसके बाद दोनों पक्षों में लात घूसे चले और फिर एक दूसरे पर ईंटों से हमला कर दिया। दोनों पक्षों से मामूली रूप से युवक घायल हुए हैं। सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस को इस संबंधी शिकायत नहीं दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

