जालंधर में दर्दनाक हादसा  : दो बसों के बीच ओवरटेक की कोशिश, कार चकनाचूर

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 11:48 PM (IST)

जालंधर : जालंधर-फगवाड़ा रोड पर एक भयानक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार में चल रही एक स्विफ्ट कार ने दो बसों के बीच से ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में मामला जानलेवा बन गया। कार बस की साइड से टकराई और बेकाबू होकर सड़क पर घूम गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार सवार तीनों लोग सुरक्षित बच निकले।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक जतिन अपने दो दोस्तों के साथ फगवाड़ा से जालंधर की ओर जा रहा था। रास्ते में दोनों बसें एक-दूसरे के समानांतर चल रही थीं। तभी जतिन ने अपनी कार को दोनों बसों के बीच से निकालने की कोशिश की, जिस दौरान उक्त हादसा हुआ।  कार बस से टकराते ही बेकाबू हो गई और सड़क किनारे जा घुसी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मदद करते हुए तीनों सवारों को बाहर निकाला। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor