जालंधर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश! ज्वेलरी शॉप में घुसे नकाबपोश लुटेरे

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 08:48 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : बेस्ट हल्के में आए दिन लूट की घटना सामने आ रही है। वही ताजा मामला विपन ज्वेलर्स की दुकान से सामने आया है। जहां 2 नकाबपोश ग्राहक बनकर दुकान में घुसे। जहां नकाबपोश युवकों ने गहने देखने शुरू किए। इस दौरान युवकों ने महिला पर पिस्टल तान दी तथा चांदी और लूटने की कोशिश की लेकिन हंगामा होने के कारण लुटेरे वारदात को अंजाम दिए बिना मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना ज्वेलर्स द्वारा पुलिस को दे दी गई है। 

मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़ित ज्वेलर विपन वर्मा ने बताया कि 2 नौजवान उसकी दुकान पर आए और चांदी के ब्रेसलेट दिखाने को कहने लगे। पीड़ित ने बताया कि चांदी के दो सेट दिखाने के बाद उसे युवकों पर शक होने लगा और उसने उन्हें कल बाकी के गहने दिखाने को कहा। इस दौरान लुटेरों ने उसकी पत्नी पर पिस्तौल तान दी और धमकी दी कि वह शोर न मचाएं। इसके बाद विपन ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का सामना किया और शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद लुटेरे मौके से पैदल ही फरार हो गए। लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है पीड़ित के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और बयानों के आधार पर मामला दर्ज किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News