पंजाब वाले दें ध्यान: 25 नवंबर को लेकर अहम ऐलान! कहीं बड़ी मुश्किल में फंस न जाएं आप
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 04:37 PM (IST)
जालंधर (महेश) : पंजाब के लोगों के लिए एक ज़रूरी खबर सामने आई है। दरअसल, किसान संगठनों ने 25 नवंबर को रेल यातायात रोकने की चेतावनी दी है। दोआबा और माझा के गन्ना बेल्ट के किसान संगठनों की एक मीटिंग आज चंडीगढ़ के सेक्रेटेरिएट में पंजाब के एग्रीकल्चर डिपार्टमैंट के चीफ सैक्रेटरी अर्शदीप सिंह थिंद और कैन कमिश्नर अमरीक सिंह के साथ हुई, जिसमें दोआबा और दोआबा किसान कमेटी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष जंगवीर सिंह चौहान, बलविंदर सिंह मल्ली नंगल प्रधान दोआबा किसान संघर्ष कमेटी, मनजीत सिंह राय प्रधान बीकेयू दोआबा, बलविंदर सिंह राजू प्रधान माझा किसान संघर्ष कमेटी, पवित्र सिंह धुग्गा जिला प्रधान बीकेयू कादियां, परमिंदर सिंह प्रधान आज़ाद किसान संघर्ष कमेटी लाचोवाल, हरजीत सिंह जनरल सैक्रेटरी, पगड़ी संरक्षण जट्टा आंदोलन आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
इन सभी संगठनों ने गन्ने के रेट में बढ़ौतरी के बारे में सचिव थिंद से बात की और उनके आंकड़ों के अनुसार गन्ने का लागत मूल्य जो एक साल की फसल पर आता है। उन्होंने बताया कि गन्ने का मूल्य 500 रुपए किया जाना चाहिए जबकि चीनी मिलों को चलाने में देरी के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इन चीनी मिलों को सरकारी अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2024 में लगभग 25 नवम्बर से शुरू किया जाना था। सरकार द्वारा दी जाने वाली 61 रुपए की सबसिडी में देरी के कारण भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सहकारी मिलों की पद्धति के अनुसार, किसानों को एक काउंटर पर भुगतान मिलता है, गन्ने की बुवाई से पहले दर की घोषणा की जानी चाहिए।
सचिव थिंद ने संगठनों को भरोसा दिलाया कि शुगर केन कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग करके 24 नवंबर की शाम तक मिलें चलाने की तारीख पर काउंटर और पैमेंट का ऐलान कर दिया जाएगा, जिस पर संगठनों ने अपनी सहमति दे दी और उन्होंने 21 नवंबर का रोड और रेल रोको आंदोलन टाल दिया।
दोआबा किसान कमेटी पंजाब के प्रधान और किसानों के हकों की लड़ाई में हमेशा सबसे आगे रहने वाले जंगवीर सिंह चौहान ने कहा कि 24 नवम्बर को सरकार की तरफ से कोई ढील की गई तो 25 नवंबर को तुरंत मीटिंग करके सड़क और रेल आवाजाही रोक दी जाएगी। इस मौके पर जनरल सेक्रेटरी प्रिथपाल सिंह गोराया, सतपाल सिंह, हरविंदरपाल सिंह सोढ़ी, कुलजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

