Jalandhar : पराठे, चाय, मैगी बेचने वाले सावधान! कहीं आप पर भी न हो जाए कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 12:32 PM (IST)
जालंधर (मृदुल): यदि आप पैसे कमाने के चक्कर में देर रात 12 बजे के बाद महानगर में चाय, मैंगी, पराठे आदि बेच रहे है तो हो जाए सावधान। क्योंकि यह कानूनी तौर पर गलत है। इस बाबत पुलिस अधिकारियों ने आर्डर तक थाना स्तर पर जारी कर रखे हैं। ऐसे ही मामले में भगवान वाल्मीकि चौक के निकट बैच लगाकर देर रात तक पराठे, चाय, मैंगी, बेचने वाले व्यक्ति पर थाना 4 की पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने दिलप्रीत सिंह पुत्र रणवीर सिंह निवासी पक्का बाग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गौर हो कि कुछ माह पहले भी दिलप्रीत सिंह के खिलाफ इसी थाने में मुस्लिम महिला से छेड़खानी करने का केस दर्ज किया गया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

