Jalandhar में शादी के नाम पर लड़की से शर्मनाक खेल, किया Pregnant और फिर...

punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:28 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जालंधर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत खुद युवती द्वारा  पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर को दी गई।

पीड़िता ने बताया कि युवक ने पहले मंदिर में उससे मुलाकात की, फिर धीरे-धीरे दोस्ती हुई और करीब डेढ़ साल तक दोनों की बातचीत चली। शिकायत के अनुसार, युवक ने उसे अपने घर बुलाया और अपनी मां से मिलवाया। युवक की मां ने शगुन के रूप में पीड़िता को 1000 रुपए भी दिए।  इसके बाद युवक और उसका परिवार लड़की के घर आए और शादी की बात की। पहले परिजनों ने कहा कि शादी एक साल बाद होगी, लेकिन थोड़ी देर बाद परिवार फिर आया और लड़की को अपने साथ ले गया। रास्ते में युवक ने कहा कि उन्होंने किराए पर एक कमरा लिया है और कुछ दिन वहीं रहेंगे।

 पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस दौरान युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक गलत काम किया। इस दौरान वह प्रेग्नेंट हो गई, और बाद में लड़के की मां ने उसे दवा देकर गर्भपात करवा दिया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News