Jalandhar के मशहूर Hospital के बाथरूम से मिली Gun, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 10:15 AM (IST)
पंजाब डेस्क: शहर के पठानकोट चौक स्थित एक निजी अस्पताल के बाथरूम में बुधवार रात एक गन मिलने से अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर एक व्यक्ति अस्पताल में काम करने वाली महिला से बाथरूम में पड़े किसी सामान के बारे में पूछताछ करने आया था, लेकिन वह कुछ ही देर में वहां से चला गया। शाम के समय जब अस्पताल का एक कर्मचारी बाथरूम गया तो उसने गन जैसी वस्तु देखी और तुरंत प्रबंधन को जानकारी दी।
इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। थाना 8 के एएसआई मौके पर पहुंचे और जांच के बाद एयर गन बरामद की। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि एयर गन बाथरूम में कैसे और किसने रखी।

