Jalandhar के इस इलाके में पुलिस का सख्त Action, एक को किया राउंडअप
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 02:41 PM (IST)
जालंधर (कशिश) : शहर में आज पुलिस का सख्त एक्शन देखने को मिला है। जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में आज नशे के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देशों पर एसीपी अतीश भाटिया के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने इलाके में कई घरों की तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों की गहन जांच की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को राउंडअप किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। एसीपी अतीश भाटिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नशे की खरीद-फरोख्त या इससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि यदि उनके आसपास कहीं भी नशे से जुड़ी गतिविधियां नजर आती हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते सख्त कार्रवाई की जा सके। इस अभियान से इलाके में नशा तस्करों में हड़कंप मच गया है और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

