Jalandhar में ब्लास्ट से दहला इलाका, 1 की मौत
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:40 PM (IST)
जालंधर : जालंधर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार जालंधर के थाना आठ के अंतर्गत आने वाले संतोखपुरा इलाके में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में जोरदार धमाका होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान संतोखपुरा निवासी रजिंदर के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने थाना आठ की पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। धमाके के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आस-पास रहने वाले लोगों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि नजदीकी घरों की दीवारें तक हिल गईं। कई लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

थाना आठ के प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी साहिल चौधरी भी मौके पर पहुंचे और गोदाम व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और धमाके के कारणों की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका कैसे और किन कारणों से हुआ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

