रातों-रात खेला बड़ा हाथ, Jalandhar में सख्त सुरक्षा के बीच पुलिस को ठेंगा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 03:03 PM (IST)
जालंधर (सुनील): रविवार को हुए चुनावों से ठीक दो दिन पहले जालंधर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। थाना मकसूदा के अधीन आते राओ वाली मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम को चोरों ने गैस कटर से काटकर 6 लाख रुपये की चोरी को अंजाम दिया।
हैरानी की बात यह है कि चुनावों को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 दिसंबर की तड़के सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट की है। बैंक कर्मचारियों के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि चार युवक सफेद रंग की कार में सवार होकर पठानकोट चौक की ओर से एटीएम तक पहुंचे।
इसके बाद उन्होंने गैस कटर की मदद से एटीएम को काटा और उसमें रखे करीब 6 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। घटना की जानकारी बैंक को सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर मिली, जिसके बाद तुरंत बैंक अधिकारियों ने थाना मकसूदा पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। इस वारदात के बाद से संबंधित एटीएम बंद पड़ा है, जिससे इलाके के लोगों को नकदी निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

