ऑनलाइन चालान के बावजूद बाज नहीं आ रहे जालंधरवासी, लोग परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:06 AM (IST)

जालंधर (जसप्रीत): शहर में ऑनलाइन चालान प्रणाली लागू होने के बाद भी दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। शहर के प्रमुख चौराहों पर कई वाहन चालक रैड लाइट के बाद भी अपनी गाड़ी जैब्रा क्रॉसिंग पर खड़ी कर देते हैं, जिससे सड़क पार करने वाले पैदल यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी लगातार लोगों को नियमों की जानकारी देने में जुटे हैं। कमिश्नरेट पुलिस में तैनात ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने मुलाजिमों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरवासियों को ऑनलाइन कैमरा चालान प्रणाली के बारे में पूरी तरह अवगत करवाया जाए ताकि लोग नियमों का पालन करें और बेवजह चालान से बच सकें।

ट्रैफिक थाने में दिए निर्देशों में ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक गुरबाज सिंह ने स्पष्ट किया कि पुलिस का उद्देश्य लोगों के चालान काटना नहीं बल्कि उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी देना है ताकि शहर में सड़क हादसों पर रोक लगाई जा सके। उन्होंने कहा कि जैब्रा क्रॉसिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और अन्य उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News