Jalandhar में बढ़ सकती हैं सुविधाएं और परेशानियां, Main सड़कों को लेकर लिया जाएगा फैसला
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 03:41 PM (IST)
जालंधर (खुराना): पंजाब में जब चौधरी जगजीत सिंह (अब स्वर्गीय) लोकल बॉडीज मंत्री थे तब उन्होंने जालंधर के कारोबारियों को राहत देते हुए शहर की 14 प्रमुख सड़कों को कमर्शियल घोषित किया था। इस फैसले से एक ओर जहां कारोबारियों और प्रॉपर्टी मालिकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी क्योंकि कमर्शियल नक्शे आसानी से पास होने लगे और बड़े-बड़े मॉल व दुकानें खुल गईं, वहीं दूसरी ओर इस कदम ने शहर के एक बड़े वर्ग को मुश्किलों में भी डाल दिया था।
कमर्शियल गतिविधियां बढ़ने के साथ इन इलाकों में भीड़भाड़ काफी बढ़ गई और ट्रैफिक दबाव के कारण स्थानीय निवासियों का जीवन प्रभावित होने लगा। नगर निगम के नियमों के अनुसार किसी भी सड़क को कमर्शियल घोषित करते समय सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह पर्याप्त पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराए, लेकिन पिछली बार निगम इस दिशा में विफल रहा। परिणामस्वरूप कमर्शियल घोषित सड़कों पर पार्किंग की किल्लत बढ़ती गई और अवैध निर्माणों की भरमार दिखाई दी। अब एक बार फिर जालंधर नगर निगम ने पार्षद हाउस की बैठक में शहर की कई सड़कों को कमर्शियल घोषित करने का प्रस्ताव रखा है। माना जा रहा है कि प्रस्ताव पास होने के बाद व्यापारियों और कारोबारियों को तो फायदा मिलेगा, लेकिन उन लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है, जो वर्षों से इन सड़कों पर शांत वातावरण में रहने के उद्देश्य से मकान बनाकर बसे हुए हैं। शहर में कमर्शियल गतिविधियों के विस्तार से जहां व्यापार को नई दिशा मिलेगी और निगम के रैवेन्यू में बढ़ौतरी होगी, वहीं विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि यदि पार्किंग और ट्रैफिक प्रबंधन की गंभीरता से योजना नहीं बनाई गई तो भविष्य में शहर को भारी अव्यवस्था का सामना करना पड़ सकता है।
शहर की इन मुख्य सड़कों को कमर्शियल घोषित करने की योजना
- गुजराल नगर की सड़क (महावीर मार्ग से कैनाल रोड तक)
- चिक चिक चौक, आदर्श नगर गुरुद्वारा से बस्ती रोड
- कपूरथला चौक से कपूरथला रोड
- जेपी नगर, आदर्श नगर गुरुद्वारा से हरबंस नगर
- आदर्श नगर गुरुद्वारा से झंडियाँ वाला पीर
- न्यू कॉलोनी से ज्योति नगर
- कूल रोड
- मास्टर तारा सिंह नगर रोड इत्यादि सड़कें हैं

