Jalandhar : कार और एक्टिवा की भिड़ंत से सड़क पर हंगामा, दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 06:35 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) : शहर में कार और एक्टिवा की टक्कर के दौरान भारी हंगामा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि थाना बस्ती बावा खेल के बाहर कार और एक्टिवा के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिस कारण एक्टिवा और कार मलिक के बीच  सड़क में हंगामा शुरू कर दिया गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा मामले को शांत करवाने की कोशिशें की गईं। 

लोगों का कहना है कि हादसे के तुरंत बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे गर्मागर्मी में बदल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और सड़क पर हंगामे जैसी स्थिति बन गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News