Jalandhar : शहर में लगेगा Powercut, जानें कौन-कौन से इलाकों में बिजली रहेगी गुल
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 08:58 AM (IST)
जालंधर (पुनीत): 8 नवम्बर को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इनमें 132 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गोल मार्कीट, न्यू मॉडल टाऊन, निक्कू पार्क, गुरु नानक नगर, गीता मंदिर, वरियाम नगर, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, अर्बन एस्टेट फेस-2 फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके माडल टाऊन, गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट-2, माडल टाऊन मार्कीट, शिवानी पार्क का इलाका, संघा चौक, शिव विहार, अबादपुरा, सबवे मार्कीट व आसपास का इलाका सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगा। इसी क्रम में 11 के.वी. विश्वकर्मा मंदिर फीडर की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी। इससे बुड्ढा मल ग्राऊंड, कबीर मंदिर एरिया, पिशोरी मोहल्ला, न्यू सुराजगंज, विश्वकर्मा मंदिर के आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

