Jalandhar के इन इलाकों में हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था, 24 घंटे...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:53 AM (IST)
जालंधर (खुराना) : फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन, उद्योग नगर गदईपुर, यूनाइटेड फोरम ऑफ इंडस्ट्री एंड ट्रेडर्स और जालंधर ऑटो पार्ट्स मैनुफैक्चरिंग एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रधान नरेंद्र सिंह सग्गू ने सभी सदस्यों को जानकारी दी कि सभी एसोसिएशनों ने केएसपी पेट्रोलिंग एंड सिक्योरिटी टीम के सहयोग से फोकल प्वाइंट, गदईपुर, इंडस्ट्रियल एरिया, स्पोर्ट्स एंड सर्जिकल कॉम्प्लेक्स सहित उन सभी क्षेत्रों में लाइव सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है, जहां के.एस.पी. सुरक्षा टीम तैनात है। कैमरे लगाने का काम साथ ही शुरू भी कर दिया गया ।

इन सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को एक आधुनिक कंट्रोल ऑफिस से जोड़ा जाएगा, जहां ट्रेंड सुरक्षा कर्मी 24 घंटे लाइव निगरानी करेंगे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या गैरकानूनी हरकत की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे। इस मौके पर उद्योग नगर मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन गदईपुर के प्रधान तजिंदर सिंह भसीन ने कहा कि यह पहली बार है जब क्षेत्र में उद्योगों, कारोबारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए इतना व्यापक सुरक्षा प्रबंध किया जा रहा है।
उद्योगपति नितिन कपूर ने संवेदनशील स्थानों की पहचान पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा सभी की साझी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी एसोसिएशनों का उद्देश्य आपसी तालमेल, आधुनिक तकनीक और लगातार निगरानी के जरिए औद्योगिक क्षेत्रों को अपराध मुक्त बनाना है। बैठक में मौजूद सदस्यों ने इस पहल का स्वागत किया और विश्वास जताया कि लाइव सी.सी.टी.वी. निगरानी से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और उद्योगों व कामगारों के लिए सुरक्षित माहौल बनेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

