जालंधर में देर रात भारी हंगामा, दो गाड़ियों की टक्कर से आमने-सामने दोनों गुट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 12:48 AM (IST)

जालंधर : जालंधर में देर रात दो गाड़ियों की आपसी टक्कर के बाद हंगामा खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज़ थी कि आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। हादसे में दोनों गाड़ियों को गंभीर नुकसान हुआ है, हालांकि गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही झगड़े का रूप ले ली। लोगों का कहना है कि कुछ देर तक दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और बीच सड़क पर जमकर हंगामा मचाया गया। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि पूरे इलाके में जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों पार्टियों को थाने लेकर गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor