पाकिस्तान में गिरफ्तार जालंधर के युवक को लेकर SSP का बयान आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:04 PM (IST)

जालंधर: सीमा पार पहुंचे जालंधर के युवक को लेकर एसएसपी का बयान सामने आया है। जालंधर के शाहकोट क्षेत्र के गांव भोयपुर का रहने वाला शरणदीप सिंह, जो करीब एक महीने से लापता था, अब पाकिस्तान में पकड़ा गया है। जानकारी के अनुसार वह अनजाने में भारत-पाक सीमा पार कर गया, जहां कसूर सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे हिरासत में ले लिया।

इस पूरे घटनाक्रम पर एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मीडिया को बताया कि शरणदीप के गुमशुदा होने को लेकर स्थानीय थाने में पहले ही रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। अब यह सामने आया है कि युवक पाकिस्तान पहुंच गया था और वहां उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और संबंधित एजेंसियों के संपर्क में है।

उधर, बेटे के पाकिस्तान में पकड़े जाने की सूचना मिलने के बाद परिवार गहरे सदमे में है। शरणदीप की मां का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से बेटे को सुरक्षित वापस लाने की अपील की है। परिवार का कहना है कि उन्हें अब प्रशासन से ही उम्मीद है। शरणदीप के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि उनका बेटा कुछ समय से गलत संगत के प्रभाव में था। 2 नवंबर को वह अपने दोस्त मंदीप के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। मंदीप कुछ समय बाद अकेला लौट आया और शुरू में उसने बताया कि वह शरणदीप को शाहकोट में छोड़ आया था। बाद में उसने स्वीकार किया कि वह उसे तरनतारन के पास सीमा क्षेत्र तक छोड़कर आया था।

परिवार ने कई जगह तलाश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला। बाद में सूचना मिली कि वह सीमा पार पाकिस्तान पहुंच गया है। फिलहाल प्रशासन स्तर पर मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News