जालंधर में बेखौफ नशा तस्कर, सरेआम महिला पर किया हमला
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 12:02 PM (IST)
जालंधर (शौरी): आए दिन विरोधी पाटी के नेताओं के मुताबिक नशे के लिए बदनाम हो चुके बस्तियात इलाके में लगातार मौतें हो रही है, यदि समय रहते नशा तस्करों पर कार्रवाई नहीं हुई को स्थिति और खराब होगी। अब देर शाम बस्ती दानिशमदां के शिवाजी नगर निवासी महिला ने नशा तस्करों के बारे में पुलिस को सूचित किया, ताकि उसका पति नशा न कर सके और उसके परिवार बच सके। पीड़ित महिला के मुताबिक पति को हेरोइन का नशा की लत लगाने वाले इलाके में रहने वाले 2 भाई हैं। 1 भाई नशा बेचता है तो दूसरा पीता है। नशे के कारण हालात यह हो गए कि पति हेरोइन का नशा पहले सिल्वर रैप की पन्नी से लेता था, लेकिन अब वह इंजेक्शन की मदद से नशा शरीर में पहुंचाता है।
महिला के मुताबिक इस बात की जानकारी उसने थाना नंबर 5 की पुलिस को दी और नशा तस्करों को यह जानकारी लीक हो गई। उसके बाद से नशा तस्कर उसे धमकियां देने लगा और बीते दिन ईंटों से उस पर हमला किया। नशा तस्करों ने देर शाम उनके घर के लोहे के दरवाजों पर तेजधार हथियारों से हमला करने के साथ पड़ोसियों के घरों के शीशे तक तोड़े। मौके पर पहुंचे भाजपा नेता शीतल अंगुराल ने कहा कि वेस्ट हल्का नशा का अड्डा बन चुका है। पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई करने में फेल साबित हो रही है। वही ए.एस.पी आतिश भाटिया ने कहा कि वह खुद देर रात मौके पर पहुंचे हुए है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा चुका है तथा उन्हें गिरफ्तार करने हेतु छापेमारी जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

