जालंधर रेलवे रोड पर वारदात, मचाया शोर और फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:26 AM (IST)
जालंधर (वरुण) : रेलवे रोड पर लक्ष्मी सिनेमा के पास एक्टिवा सवार 3 नशेड़ी लुटेरों ने पैदल जा रहे युवक से मोबाइल लूट लिया। जैसे ही मामला थाना 3 के प्रभारी राजिंदर सिंह तक पहुंचा तो एस.एच.ओ. समेत ए.सी.पी. नॉर्थ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और लुटेरों की तलाश करने के लिए अलग-अलग टीमें बना दी। हालांकि लोगों ने पीछा करके लुटेरों की एक्टिवा पकड़ ली।
तलवाड़ा के रहने वाले अजय ने बताया कि उसने 11 बजे वाली ट्रेन पकड़नी थी जो हरिद्वार जानी थीं। उसकी माता एक अस्पताल में दाखिल है, जिसके कारण उसे हरिद्वार जाना था। पीड़ित ने कहा कि शाकाहारी खाना खाने के लिए लक्ष्मी सिनेमा सामने एक ढाबे में पहुंचा लेकिन इसी दौरान एक्टिवा सवार 3 लुटेरों ने उसका फोन छीन लिया और भाग गए। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा किया और उनकी एक्टिवा गिरा दी। तीनों लुटेरों भागने में कामयाब हो गए जिसमें में एक लुटेरा लक्ष्मी सिनेमा की पार्किंग में घुसा और गायब हो गया। राहगीरों ने तुरंत थाना तीन के प्रभारी को इसकी सूचना दी।

उधर जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा तो कमिश्नरेट पुलिस अफसरों ने तुरंत एक्शन ले लिया। इस दौरान ए.सी.पी. नॉर्थ संजय कुमार और थाना तीन के प्रभारी राजिंदर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए लुटे हुए मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। कुछ ही समय में पुलिस ने कई इलाकों में रेड भी की लेकिन मोबाइल की लोकेशन मिलते ही पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल बरामद कर लिया। थाना तीन की पुलिस ने पीड़ित अजय को उसका मोबाइल लौटाया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को भी पकड़ा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

