जालंधर में डकैती, परिवार को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 03:51 PM (IST)

अलावलपुर (बंगड़) : बीती रात को सूचना मिली है कि लुटेरों ने ब्यास गांव में एक परिवार को बंधक बनाकर उनके घर से नकदी और सोना लूट लिया। मिली जानकारी के अनुसार ब्यास गांव में रेलवे लाइनों के पास खेतों में बने घर में रहते लखविंदर सिंह पुत्र शिव सिंह पर पांच से सात लुटेरों द्वारा की गई डकैती के बारे में जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य मनप्रीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब सवा एक बजे जब उनके घर का पिछला दरवाजा जोर-जोर से पीटने की आवाज आई तो उन्हें लगा कि उनका कोई पशु घर का दरवाजा तोड़ रहा है। जब उन्होंने अपने घर की मेन ग्रिल का दरवाजा खोला तो बाहर खड़े लुटेरे जबरदस्ती अंदर घुस आए और परिवार में मौजूद लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को तेजधार हथियार की नोक पर एक कमरे में बंधक बना लिया। मनप्रीत ने जानकारी देते हुए बताया कि लुटेरे बार-बार गोली मारने की धमकी दे रहे थे।

लुटेरे करीब 45 मिनट तक घर में लूटपाट करते रहे। घर के सभी कमरों को खंगालने के बाद लुटेरे करीब एक लाख रुपये कैश और 10 तोला सोना, चार मोबाइल फोन लूट ले गए। घटना के कुछ देर बाद रेलवे डिपार्टमेंट की सूचना पर रेलवे लाइनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। गौरतलब है कि लुटेरे पिछले दिनों परिवार में हुई शादी के बारे में बार-बार पूछ रहे थे कि आपने बड़ी धूमधाम से शादी की है और बहुत पैसा खर्च किया है। शादीशुदा जोड़ा कहां है? घर में लूटपाट करने के बाद लुटेरों ने परिवार वालों को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस को बताया तो उन्हें और भी बुरे नतीजे भुगतने होंगे।

लुटेरे दोपहर करीब 2:15 बजे घर से निकले। परिवार वालों ने कुएं के पास रहने वाले एक प्रवासी से मोबाइल फोन लेकर पुलिस को सूचना दी। परिवार वालों ने बताया कि 100 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस ने शाम करीब 4:30 बजे मौका देखा। इसके बाद DSP आदमपुर देहाती राजीव कुमार, थाना प्रमुख आदमपुर रविंदर पाल सिंह भी पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे। पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News