Jalandhar में आज लगेगा लंबा Power Cut, जानें कहां-कहां रहेगी बिजली बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 11:32 AM (IST)

जालंधरः 7 नवंबर को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 11 के.वी. लिंक रोड, परूथी, तेज मोहन नगर, न्यू अशोक नगर फीडरों के अनतर्गत सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

इसके चलते अवतार नगर गली नंबर 0 से 12, लाजपत नगर, रिजैंट पार्क एरिया, आई.टी.आई. कॉलेज, तेज मोहन नगर, दयाल नगर, बस्ती शेख अड्डा, चिट्टा स्कूल, अवतार नगर, मोचियां मोहल्ला व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News