दिल्ली धमाके के बाद भी प्रशासन लापरवाह, खतरे में लोगों की सुरक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 01:59 PM (IST)

जालंधर (कशिश): दिल्ली के भीषण बम धमाके की गूंज के बाद भी शहर में जिला प्रशासन लापरवाह बना हुआ है लेकिन उसके बाद भी बसों और बस अड्डे पर सर्च अभियान चलाकर खानापूर्ति कर दी गई। लेकिन बसों की चैकिंग नहीं की जोकि पार्सल और अन्य सामान लेकर जा रही हैं। हालांकि बसें तो कोरियर लाइनें बनी हुई हैं जोकि बिना झिझक के पार्सल सहित अन्य सामान ले जा रही हैं। इस तरफ न तो सिविल और न ही पुलिस प्रशासन का ध्यान है। बसों के चालक बस स्टैंड पर यात्रियों के साथ-साथ अनौपचारिक रूप से कोरियर का काम कर रहे हैं जोकि यात्रियों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

जालंधर के बस स्टैंड पर यात्रियों के सामान के साथ-साथ छोटे-मोटे लिफाफे और पैकेट अधिकतर बिना किसी कागजी रजिस्ट्रेशन या पूछताछ के दूसरे शहरों तक पहुंच जाते हैं। एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि बस का किराया और कुछ ‘अतिरिक्त’ पैसे देकर सामान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया जाता है।

दिल्ली जैसे बड़े शहर में हुए धमाके ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी छोटी सी चूक का दुष्परिणाम कितना भयंकर हो सकता है। ऐसे में बसों को पार्सल-कैरियर के रूप में इस्तेमाल करना सिर्फ व्यापारिक सुविधा नहीं, बल्कि एक संभावित आतंकी घटना भी हो सकती है। अगर कहीं कुछ ऐसा हो गया तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?

डी.सी.पी. कमिश्नरेट पुलिस जालंधर नरेश डोगरा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की गाइडलाइन के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस बाहरी राज्यों से आने वाली बसों की चैकिंग करेगी। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News