America में इन लोगों की No Entry! सख्त आदेश जारी, जल्दी से करें चेक

punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 12:16 PM (IST)

पंजाब जेस्क : अगर आप भी अमेरिका जाने की सोच  रहे हैं तो ये खास आपके लिए ही है। दरअसल, अमेरिका सरकार ने अब और नए नियम जारी कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर दिन कोई न कोई नया ऐलान कर रहे हैं, जिससे पूरी दुनिया में सनसनी फैल रही है। अवैध प्रवासियों के खिलाफ अपने सख्त रुख के कारण वह पहले ही चर्चा का विषय बन चुके हैं, वहीं उनके प्रशासन ने एक और ऐसा ऐलान किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, अमेरिका में रहने के इच्छुक विदेशियों को अब उनकी स्वास्थ्य स्थिति के आधार पर वीजा देने से मना किया जा सकता है। ट्रंप प्रशासन ने एक नया निर्देश जारी किया है, जिसमें अमेरिकी वीजा अधिकारियों को ऐसे लोगों के आवेदन खारिज करने का निर्देश दिया गया है जिन्हें कुछ खास स्वास्थ्य समस्याएं हैं। इन समस्याओं में शूगर और मोटापा शामिल हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को भेजे गए इस परामर्श में अधिकारियों से उन अयोग्य आवेदकों पर विचार करने को कहा गया है जिनकी स्वास्थ्य स्थिति या उम्र उन्हें संभावित रूप से "सार्वजनिक भार" बना सकती है। सार्वजनिक भार वह व्यक्ति होता है जो सार्वजनिक लाभों पर निर्भर हो सकता है या अमेरिका पर वित्तीय बोझ बन सकता है।

कुछ चिकित्सीय स्थितियों में लाखों डॉलर की देखभाल की आवश्यकता हो सकती है। वीजा अस्वीकार करने के कारणों में हृदय रोग, सांस की बीमारियां, कैंसर, शूगर, चयापचय संबंधी रोग (मैटाबोलिक बीमारियां), तंत्रिका संबंधी रोग (न्यूरोलोजीकल), मानसिक स्वास्थ्य संबंधी स्थितियां आदि जैसी अन्य समस्याएँ भी शामिल हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक विदेश विभाग ने दूतावास अधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि वीज़ा आवेदकों की सेहत, उम्र और आर्थिक स्थिति की अच्छी तरह से जांच की जाए। यदि किसी व्यक्ति को भविष्य में गंभीर या महंगी इलाज की जरूरत पड़ने की आशंका हो, तो उसे वीज़ा देने से मना किया जा सकता है। हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा या पुष्टि नहीं हुई है, और विदेश विभाग के प्रवक्ता ने अभी तक इस निर्देश पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini