जालंधर की गलियों में खतरे की घंटी! रोज मौ'त के मुंह से गुजर रहे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 01:49 PM (IST)

जालंधर (कुंदन, पंकज) : जालंधर शहर में हर एक एरिया की गलियों और सड़कों में खंभों पर बिजली की तारें व टेलीफोन की तारें इकट्ठी ही लटकती आम नजर आती है। कुछ महीने पहले जालंधर के डी.सी. हिमांशु अग्रवाल ने कहा था कि  जालंधर शहर के सभी एरिया में लटक रही तारों के जंजाल को खत्म कर दिया जाएगा पर इसके विपरीत इस काम को शुरू तक नहीं कराया जा सका। हर रोज गलियों व सड़कों पर लोग मौत के मुंह से गुजर रहे हैं क्योंकि यह जो तारें बिजली के खंभों के ऊपर लटकती रहती है, किसी बड़े हादसे को बुलावा दे सकती हैं। वहीं इसके कारण आग लगने का खतरा ज्यादा बना रहता है। 

इसके साथ-साथ सड़कों ओर गलियों में गुजरने वाले बड़े वाहन भी लटकती हुई तारों की चपेट में आ जाते हैं और तारें टूट जाती हैं और करंट का खतरा बना रहता है। इस दौरान अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जवाबदयी प्रशासन होगा। समय रहते अगर इन लटकती हुई तारों को सुनिश्चित योजना से ठीक किया जाए तो शहर की गलियों को स्मार्ट बनाने में बड़ी भूमिका दर्ज हो सकती है और इसी के साथ बड़े हादसे भी टल सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila