जालंधर में सड़क पर खड़ी कार के अंदर का मंजर देख लोगों के उड़े होश, फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 03:35 PM (IST)
करतारपुर (साहनी): जी टी. रोड जंग ए आजादी के पास सर्विस लाइन पर एक किनारे खड़ी एक कार की ड्राइविंग सीट पर एक नौजवान की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली। कार की ड्राईविंग सीट जोकि पीछे की ओर झुकी हुई थी जिस कारण कार में पड़ी लाश शायद आने जाने वालों को नहीं दिखी होगी। मौके पर पुलिस व मृतक के परिवारिकजन पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार मृतक रोबिनदीप सिंह (36) पुत्र जगजीत सिंह वासी जंडियाला गुरु जोकि कैपिटल फाइनैंस बैंक में असिस्टैंट मैनेजर था। मृतक के पिता ने जगजीत सिंह ने बताया कि गत दिवस 22 दिसम्बर की सुबह 9 बजे रोबिनदीप रोजाना की भांति अपने बैंक गया था और देर शाम तक भी वापस नहीं आया था और कई बार फोन करने पर भी वह फोन नहीं उठा रहा था। घर भी नहीं आने पर वह गत दिवस बैंक में रोबिनदीप के न जाने व घर पर भी नहीं आने पर आज वे (पिता) अपने कुछ परिजनों से साथ सुबह से उसे ढूंढ रहे थे।

इस दौरान उन्हें करतारपुर जी.टी. रोड जंग ए आजादी के पास मृतक रोबिनदीप की कार खड़ी मिली। उन्होने आशंका प्रगट कि यह कार कल से यहां खड़ी है। जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी। कार में लाश देख उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
थाना प्रभारी इस्पैक्टर रमनदीप सिंह ने बताया कि लाश को कब्जे में ले लिया गया है व फौरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक रोबिनदीप के छाती पर गोली लगी हुई थी परन्तु उसकी गाड़ी में कोई हथियार नहीं मिला और शायद एक मोबाइल फोन भी गायब है। उन्होंने बताया कि मृतक जंडियाला गुरु का रहने वाला है व यहां कैसे आया है, पुलिस इस बात की जांच कर रही है। पुलिस द्वारा मृतक के पिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। गोली लगी लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

