जालंधर: बाइक चोरी करता रंगे हाथों चोर काबू, लोगों ने जमकर की छित्तर परेड
punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 04:04 PM (IST)
जालंधर (सोनू) : जालंधर महानगर में चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में मॉडल हाउस इलाके से बाइक चोरी का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां लोगों ने एक चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चोर की मौके पर ही जमकर छित्तर परेड की, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए शुभम ने बताया कि वह पार्क में अपनी बेटी के साथ खेल रहा था। उसी दौरान उसने देखा कि एक युवक पार्क के पास खड़ा होकर बाइक में चाबी लगाने की कोशिश कर रहा है। जब उसने शोर मचाया तो चोर भागने लगा, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। वहीं, उसका एक साथी मौके से फरार होने में सफल हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाइक अभी किश्तों पर है और चोरी की कोशिश से उसे काफी नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को काबू में लेकर थाने पहुंचाया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नडाला निवासी अनुज के रूप में हुई है। अनुज ने दावा किया कि उसका साथी ही बाइक चोरी की कोशिश कर रहा था और वही दूसरी बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि वह मौके पर पकड़ा गया। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि बाइक चोरी के प्रयास की शिकायत मिली थी। आरोपी को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फरार आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

