जालंधर के इस इलाके में सख्त कार्रवाई, लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:04 AM (IST)
जालंधर (खुराना): पिछले कुछ समय से जालंधर शहर की सड़कों पर बढ़ते अवैध कब्जों के चलते आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। तहबाजारी विभाग की लापरवाही के कारण सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही थी। हाल ही में मनदीप सिंह मिट्ठू द्वारा तहबाजारी सुपरिंटैंडैंट का कार्यभार संभालने के बाद निगम ने अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।
इसी कड़ी में आज नगर निगम की टीम ने बड़े स्तर पर अभियान चलाते हुए पिम्स अस्पताल से लेकर गढ़ा क्षेत्र तक सड़कों के किनारे किए गए अवैध कब्जे हटाए। अभियान के दौरान सड़क पर रखा दुकानदारों का सामान जब्त किया गया, वहीं रेहडी, फड़ी और खोखे भी हटाए गए। इन अवैध कब्जों के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही थीं। तहबाजारी सुपरिंटैंडैंट मनदीप सिंह मिट्ठू ने बताया कि शहर को कब्जों से मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और अवैध कब्जे करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

