दिलजीत दोसांझ पर मंडरा रहा खतरा! ऑकलैंड में होने वाले शो को लेकर मिली ये धमकी
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 01:01 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ, जो इन दिनों अपने 'ऑरा' टूर पर हैं, को एक बार फिर खालिस्तानी समर्थकों से नई धमकियां मिली हैं। अमेरिकी खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा पहले ही चेतावनी दिए जा चुके दिलजीत अब एक नए विवाद में फंस गए हैं।
विवाद की वजह: अमिताभ बच्चन के पैर छूना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद दिलजीत को ये नई धमकियां मिली हैं। यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिलजीत दोसांझ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन के पैर छूते नजर आए।
इस घटना के बाद, प्रतिबंधित खालिस्तानी समूह सिख्स फॉर जस्टिस, जिसे आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है, ने 29 अक्टूबर को गायक के खिलाफ धमकी जारी की। एस.एफ.जे. प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पहले भी 1 नवंबर को होने वाले दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट को बंद करवाने की चेतावनी दी थी।
ऑकलैंड में शो रोकने की धमकी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में एक कॉन्सर्ट में कथित तौर पर खालिस्तान समर्थक नारे लगाए गए थे। अब, खालिस्तानी समर्थकों ने न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में दिलजीत के आगामी शो को रोकने की धमकी दी है। दिलजीत ने 9 नवंबर, 2025 को अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि उनका अगला शो 13 नवंबर को ऑकलैंड में है।
दिलजीत ने 'शांत' रहने की नीति अपनाई
लगातार मिल रही इन धमकियों के बावजूद, दिलजीत दोसांझ ने शांत रहने का फैसला किया है। वह इन धमकियों का सीधे तौर पर जवाब देने से गुरेज कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने कॉन्सर्ट की झलकियां साझा कर रहे हैं। धमकियां मिलने के बाद, दिलजीत ने स्पष्ट किया था कि वह यहां किसी फिल्म या गाने का प्रचार करने नहीं, बल्कि पंजाब बाढ़ राहत प्रयासों के लिए जागरूकता और समर्थन बढ़ाने आए हैं। धमकियों के बावजूद दिलजीत दोसांझ ने अपना अंतरराष्ट्रीय दौरा जारी रखा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

