Jalandhar : वार्ड नंबर 49 की पार्षद इलाके से गायब! पार्षद पति भी सोशल मीडिया पर... लोग परेशान

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 10:56 AM (IST)

जालंधर (मनोज): वैस्ट हलके में पड़ते वार्ड नंबर 49 से कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ इलाका निवासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इलाका निवासियों के अनुसार वार्ड के कई इलाकों में कूड़े के ढेर और सीवरेज के ब्लाक होने से लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं। लोग चुनी हुई पार्षद को चुनावों के वक्त किए गए वायदों की याद दिला रहे हैं।

Ward number 49 councilor

स्थानीय लोगों के अनुसार पार्षद नेहा जरेवाल ने चुनाव जीतने के पश्चात इलाके से गायब हो गई है और उसने इलाके का दौरा करने की जहमत नहीं उठाई, लेकिन पार्षद पति सोशल मीडिया पर रिल्स बनाते जरूर नजर जाते हैं। इलाका निवासियों ने कहा कि अगर इसी तरह चलता रहा तो इलाका निवासी रोष स्वरूप पार्षद के निवास व कार्यालय में धरना लगा कर इलाकावासियों से किए गए चुनावी वायदों को याद दिलाएंगे।

वही रघु छिब्बर ने कहा कि वह कई बार पार्षद पति को इस समस्या को बता चुके हैं, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ड की सारी लाइट बंद पड़ी है और रात को चोरी-लूट की वारदातें बढ़ रही है। वही इस मौके पर तजिंदर सिंह, नीतीश डाल्मोत्रा, दिशु, अर्श, रघु, सोनिया, सुरिंदर कौर, राज रानी आदि ने पार्षद पर इलाकावासियों की अनदेखी करने का आरोप लगाकर रोष जताया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News