Jalandhar में पार्षद पति सहित 5 लोगों पर पुलिस का बड़ा Action, जानें क्यों...

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 11:22 AM (IST)

जालंधर (वरुण): भार्गव कैंप के न्यू सुराज गंज में मंगेतर व उसके परिवार से परेशान होकर 20 साल के युवक द्वारा सुसाइड के मामले में पुलिस ने मंगेतर, उसकी मां, पिता समेत वार्ड नंबर 45 के पार्षद पति सुदेश भगत उर्फ घोना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक युवक अमनदीप उर्फ मक्खन की मां अंजली के बयानों पर केस दर्ज किया। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में छापेमारी भी लेकिन लड़की अपने परिवार समेत घरों को ताले लगा कर फरार हैं।

थाना भार्गव कैंप के एडीशनल एस.एच.ओ. गुलजार सिंह ने बताया कि अमनदीप उर्फ मक्खन का बुधवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों हवाले कर दिया गया था जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अमनदीप की मां अंजली ने उन्हें बयान दिए कि उनके बेटे की कशिश के साथ एक होटल में सगाई हुई थी, जिसमें दोनों परिवार खुश थे लेकिन वार्ड नंबर 45 का आम आदमी पार्टी की पार्षद के पति सुदेश भगत उर्फ घोना अकसर लड़की परिवार को उनके बेटे को लेकर भड़काता रहता था, जिसके चलते धीरे-धीरे लड़की ने उनके बेटे को बिना कुछ बताए दूरी बनानी शुरू कर दी। दो-तीन दिन से कशिश ने अमनदीप को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ब्लॉक कर दिया था और उससे मिलना भी बंद कर दिया था। यही सभी बातें उनका इकलौता बेटा दिल पर ले गया और मंगलवार को उसने वीडियो बना कर सारी आपबीती बता फंदा लगा खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने अंजली के बयानों पर अमनदीप की मंगेतर कशिश, उसके पिता हैप्पी, मां रेखा तीनों निवासी संत नगर, बस्ती शेख समेत पार्षद पति सुदेश भगत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एडिशनल एस.एच.ओ. गुलजार सिंह का कहना है कि पार्षद पति पर पीड़ित परिवार ने लड़की परिवार को भड़काने के आरोप लगाए हैं जिसके चलते उन्हें भी नामजद किया गया है। कशिश का पिता सोढल रोड पर स्थित एक फैक्टरी में प्राइवेट जॉब करता है जहां थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने रेड भी की लेकिन वहां पर भी वह नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि सभी नामजद लोग घरों से फरार है। लड़की के घर ताले लगे हुए हैं लेकिन जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। बता दें कि मंगलवार को 20 साल के अमनदीप उर्फ मक्खन ने अपने कमरे में फंदा लगा कर जान दे दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News