हाल-ए-जालंधर! कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद, लोग परेशान

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:15 PM (IST)

जालंधर (वरुण): शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं। एक तरफ ऑनलाइन चालान तो दूसरी तरफ ट्रैफिक सिग्नल बंद होने के कारण लोग हर रोज अव्यवस्था का बोझ उठा रहे हैं। लोगों को डर है कि अगर उन्होंने लाइटें बंद होने पर भी गाड़ी वहां से निकाल ली तो कहीं रेड लाइट जंप का चालान न घर पहुंच जाए। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि कई सिग्नल खराब पड़े हैं लेकिन निगम को इस बारे में बता दिया गया है। लेकिन व्यवस्था सही नहीं हो पा रही है।

PunjabKesari

शहर में आधा दर्जन चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल खराब हैं। इनमें से कोई भी लाइट इन दिनों काम नहीं कर रही है। ट्रैफिक पुलिस के पास इतनी भी नफरी नहीं है कि उक्त चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी तैनात करके हाथ के इशारों से ट्रैफिक कंट्रोल कर सकें। दूसरी ओर शहर के ऐसे चौक चौराहे जहां पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है और सिग्नल खराब पड़े हैं वहां जाम की समस्या बन रही है। 

PunjabKesari

शहरवासी पिछले कई दिनों से दो बड़े विभागों की खराब कार्यशैली से इस समस्या का सामना कर रहे हैं। खास तौर पर शहर के बाजारों की ओर जाने वाले रोड पर ट्रैफिक सिग्नल बंद रहने के चलते लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके साथ साथ ट्रैफिक नियमों की पालन करना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि एक दो चौराहें जहां ट्रैफिक सिग्नल बंद पड़े हैं वहां पर ट्रैफिक पुलिस टीम तैनात भी होती है लेकिन उनका ध्यान मात्र चालान काटने पर रहता है। इस बारे जब एडीसीपी ट्रैफिक गुरबाज सिंह से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News