अग्रवाल वैष्णो ढाबे में GST Raid मामला, जांच में कई नए तथ्य आ रहे सामने

punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 12:44 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): टैक्स गड़बड़ी को लेकर सैंट्रल जी.एस.टी. कमिश्नरेट द्वारा कूल रोड पर स्थित अग्रवाल वैष्णो ढाबे पर की गई छापेमारी प्रकरण में कई नए तथ्य सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा छापेमारी के समय जब्त किए गए दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और उसे जी.एस.टी. रिटर्न व अन्य कागजात के साथ मिलाया जा रहा है। वहीं, विभाग को बरामद हुए करोड़ों की जायदादों की फिजिकल वैरिफिकेशन पर फोकस किया जा रहा है। विभाग तथ्य जुटाने में लगा हुआ है ताकि ढाबा प्रबंधकों की इंकम और संपंत्तियों का सही आंकलन हो सके। विभाग द्वारा 18 नवम्बर को 2 जायदादों पर विजिट की गई थी, जिसमें कूल रोड़ स्थित अग्रवाल वैष्णो ढाबा व प्रबंधकों का घर शामिल है।

इस छापेमारी के दौरान विभाग को 2.84 करोड़ रुपए नकदी बरामद हुई थी और कुल 6 जायदादों के दस्तावेज मिले थे। सूत्रों का कहना है कि विभाग द्वारा संबंधित जायदादों की फिजिकल वैरिफिकेशन पर फोकस किया जा रहा है जिसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। वहीं, पता चला है कि विभाग ने ढाबा प्रबंधकों को पुन: जी.एस.टी. कार्यालय में बुलाया है। स्काईलॉक के सामने स्थित सी.आर. बिल्डिंग (सी.जी.एस.टी. कमिश्नरेट) दफ्तर में 19 नवम्बर को ढाबा प्रबंधक एक बार पेश हो चुके है। विभाग द्वारा अब फिर से बुलाया गया है। हालांकि कुछ एक सूत्रों का कहना है कि प्रबंधकों को 20 नवम्बर को आना था, लेकिन अब प्रबंधक 21 नवम्बर को पेश हो सकते हैं।

वहीं, इस संबंध में अग्रवाल ढाबे का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। उधर, जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जांच में तेजी लाई जा रही है, तथ्यों पर फोकस किया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि सैंट्रल जी.एस.टी. कमिश्नरेट द्वारा 18 नवम्बर को कूल रोड पर स्थित अग्रवाल वैष्णों ढाबे व उनके निवास पर छापेमारी की गई थी। इसके दौरान विभाग द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों को लेकर जांच की जा रही है, शहर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इस प्रकरण में देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या तथ्य सामने आते हैं।

इंकम टैक्स जुटा रहा आमदनी संबंधी जानकारी

वहीं, इंकम टैक्स विभाग द्वारा भी ढाबा मालिकों की इंकम संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है। पता चला है कि इंकम टैक्स विभाग और जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारी सांझा की गई है जिसके चलते केस में दोनों विभागों को मदद मिलेगी। सूत्रों का कहना है कि जी.एस.टी. विभाग द्वारा संबंधित फर्म के पारिवारिक सदस्यों की इंकम संबंधी भी जानकारी जुटाई जा रही है, जिसमें इकंम टैक्स विभाग की मदद ली जा रही है। विभाग द्वारा ढाबे की पुराने जी.एस.टी. रिटर्न व संबंधित दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News