Jalandhar : ट्रैवल कारोबार की आड़ में करोड़ों की जीएसटी चोरी! विभाग ने की सख्ती
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:49 PM (IST)
जालंधऱ : जालंधर में ट्रैवल और इमीग्रेशन कारोबार का जाल जितना बड़ा है, उससे कहीं ज़्यादा बड़ी कहानी अब सामने आ रही है — करोड़ों रुपए का जीएसटी घोटाला। हर महीने लाखों लोगों को विदेश भेजने का दावा करने वाले कई ट्रैवल एजेंट्स और इमीग्रेशन फर्म्स अब जीएसटी चोरी के जाल में फंसते दिख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इन कंपनियों का मासिक टर्नओवर करोड़ों में है, लेकिन टैक्स रिकॉर्ड में यह आंकड़े कहीं दर्ज नहीं हैं। विभाग को शक है कि बड़ी संख्या में एजेंट्स कैश ट्रांजैक्शन और फर्जी बिलिंग के ज़रिए टैक्स चोरी कर रहे हैं।
इस पर सख्त रुख अपनाते हुए जीएसटी विभाग ने डीसी ऑफिस को पत्र लिखकर जिले में रजिस्टर्ड सभी ट्रैवल एजेंटों और इमीग्रेशन संचालकों का विस्तृत डेटा मांगा है। विभाग का कहना है कि कई एजेंसियों ने अब तक जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया या फिर फर्जी नंबरों से लेनदेन किया जा रहा है। इससे पहले भी आबकारी एवं कराधान अधिकारी कार्यालय की ओर से कई ट्रैवल कंपनियों को नोटिस जारी किए गए थे। अब विभाग इन मामलों को जोड़कर बड़े पैमाने पर ऑडिट और जांच की तैयारी में है।

