गैंगस्टर के घर पर Raid, हथियार, विदेशी करंसी और दर्जनों पासपोर्ट जब्त

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 07:13 PM (IST)

फिल्लौर  (भाखड़ी) : गैंगस्टरों द्वारा कालोनी के एम.डी. पर गोलियां चलाने के मामले में जालंधर देहात पुलिस ने फरार गेंगस्टरों के विरुद्ध सख्ती करते हुए और कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। फिल्लौर पुलिस ने गैंगस्टर रितिश उर्फ राहुल और उसका साथ देने वाले पारिवारिक मैंबरों पर सख्ती करते हुए अदालत से उनके बंद पड़े घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट लेकर वहां पहुंचे, जिसमें पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस को गैंगस्टर के घर पर छुपा कर रखी एक 12 बोर राईफल, 4 जिंदा रौंद, दो जिंदा रौंद 7.62 एम.एम. के इलावा साढ़े 5 लाख रुपए भारतीय करंसी और लाखों रुपयों की विदेशी करंसी भी मिली, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई।

फिल्लौर पुलिस ने अटवाल हाउस कालोनी के एम.डी. मनदीप सिंह गोरा पर गोलियां चला कर फरार हो चुके गैंगस्टर राहुल और उसका साथ देने वाले उसके पारिवारिक सदस्यों की गिरफ्तारी हेतू उन पर और सख्ती करते हुए अदालत से उनके बंद पड़े घर की तलाशी लेने के लिए सर्च वारंट हासिल किए। जिसके बाद थाना प्रभारी अमन सैनी, एस.आई. केवल सिंह, आई.ओ. परमजीत सिंह, हवलदार बालक राम स्थानीय महिला पार्षद के पति अमित पम्मा व पड़ोसीयों की मौजूदगी में उसके घर को खोल अंदर दाखिल होकर तलाशी अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने जब कमरे में पड़े बैड को खींच कर आगे किया किया तो उसके पीछे गैंगस्टर राहुल द्वारा छिपा कर रखी 12 बोर की राईफिल मिल गई। एक दराज के पीछे से पुलिस को 6 जिंदा कारतूस मिले जिनमें दो कारतूस 7.62 के थे। यही गोलियां गैंगस्टर राहुल द्वारा गोरा को मारने के लिए उन पर चलाई गई थीं जिनमें उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

डी.एस.पी. बल ने बताया कि गैंगस्टर राहुल और उसका परिवार बेहद शातिर और आपराधिक किस्म का शख्स है। सर्च आप्रेशन के दौरान एक और बात सामने आई कि उन्होंने अपने घर के अंदर अलमारियों में गुप्त बंकर बनां रखे हैं। जब पुलिस ने उन्हें खुलवाया तो उसमें से 5 लाख 50 हजार रुपए भारतीय करंसी और डेढ़ लाख से ज्यादा की विदेशी करंसी और एक दर्जन के करीब पासपोर्ट मिले है। कुछ पासपोर्ट तो ऐसे थे जो एक ही आदमी के थे, जिस से पता चलता है कि गैंगस्टर राहुल जो पंजाब में बड़ी वारदातें करने के लिए आया था, उसने वारदातों को अंजाम देकर अपने परिवार साहित कनाडा वापिस निकल जाना था। इस सर्च आप्रेशन के दौरान पुलिस को गैंगस्टर के घर पर आधा दर्जन से ज्यादा पुराने मोबाईल फोन भी पड़े मिले, जो एक्टीवेट थे जिससे पता चलता है कि गैंगस्टर राहुल लोगों को धमकीयां देने के लिए इन्हीं मोबाईल फोन का इस्तेमाल करता होगा।

गेंगस्टर राहुल के घर की तलाशी लेते वक्त एक और हैरान करने वाली बात सामने आई उसके घर पर अधिकारीयों को बेशुमार नए खरीदे गए प्लांट व कोठीयों की रजिस्ट्रीयां मिली है। जो गैंगस्टर राहुल ने अपने परिवार वालों के नाम से खरीद कर रखे हुए थे। जिस से पता चलता है कि गैंगस्टर राहुल ने लोगों को  धमका कर उनसे मिली फिरौतियों की करोड़ों रुपयों की रकम से इतना बड़ा साम्राज्य बना लिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News