पासपोर्ट आवेदकों के लिए Good News! जल्द करें आवेदन, 12 नवंबर को होगा...
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 04:34 PM (IST)
जालंधर : पंजाब में पासपोर्ट आवेदकों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जालंधर में 12 नवंबर को पासपोर्ट कोर्ट का आयोजन किया जाएगा। यह कोर्ट कार्यालय परिसर, एस.सी.ओ. संख्या 42-51, पॉकेट 1, बस स्टैंड के पास, जालंधर में उन आवेदकों की मदद के लिए आयोजित किया जाएगा जिनके पासपोर्ट आवेदन अधूरे दस्तावेजों या अन्य कारणों से लंबित हैं।
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी यशपाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य उन सभी श्रेणियों के आवेदकों को सुविधा प्रदान करना है जिन्होंने 31 अगस्त, 2025 को या उससे पहले पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, लेकिन जिनके आवेदन अभी तक प्रक्रिया नहीं की है। ऐसे सभी योग्य आवेदकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित तिथि को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच कार्यालय में आएं और अपने सभी संबंधित दस्तावेज साथ लाएं ताकि उनके मामलों का शीघ्रता से निपटान किया जा सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि विदेश मंत्रालय (MEA) ने पासपोर्ट आवेदनों के निपटान के लिए किसी भी निजी एजेंसी या विचौले को अधिकृत नहीं किया है। नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे केवल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in के माध्यम से ही आवेदन करें तथा किसी एजेंट से लेन-देन न करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

