Punjab : पावरकॉम का एक्शन मोड, जगह-जगह हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 09:21 AM (IST)

जालंधर (पुनीत) : पावरकॉम ने बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1379 कनैक्शनों की चैकिंग करवाई, जिसमें 38 केस पकड़ते हुए 4.88 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है। आज छुट्टी वाले दिन 12 के करीब टीमों ने एक साथ दबिश देते हुए उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।

नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर देसराज बांगर के दिशा निर्देशों पर सर्कल हैड गुलशन चुटानी द्वारा एक्सियनों को कार्रवाई के हिदायतें दी गई। इंजी. चुटानी ने बताया कि जालंधर की पांचों डिवीजनों के अन्तर्गत टीमों का गठन करके सुबह चैकिंग करवाई गई। उन्होंने बताया कि एक्सियनों ने एस.डी.ओ., जे.ई. व ए.जे.ई. की टीमों का गठन करके विभिन्न इलाकों में मीटरों की चैकिंग करवाई।

powercom

अधिकारियों ने बताया कि डायरैक्ट कुंडी के 7 केस जबकि लोड से अधिक व घरेलू का कर्मिशयल इस्तेमाल करने के 29 केस पकड़े गए। उक्त सभी केसों को मिलाकर 4.88 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। चोरी के केसों में एफ.आई.आर. संबंधी पावरकॉम के एंटी थैफ्ट थाने को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

ओवरलोड संबंधी केसों में जुर्माना संबंधी अधिकारियों ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा जरूरत के मुताबिक बिजली लोड़ नहीं बढ़ाया जाता, जिसके चलते विभाग को संबंधित इलाके में बिजली की सही खपत का पता नहीं चल पाता, जिससे सिस्टम ओवरलोड होता है। अधिकारियों ने कहा कि इस्तेमाल के मुताबिक लोड सैंशन न होने पर जुर्माना किया जा रहा है, इसलिए उपभोक्ता समय रहते अपना लोड बढ़वा लें। वहीं, दुकानों में बिजली इस्तेमाल करने के लिए कर्मिशयल मीटर लगाने प्रति जागरूक किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि लोग घरों के बाहर दुकानों में घरों की बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं, जोकि गलत है।

एक्सियनों की फील्ड विजट यकीनी बना रहे: इंजी. बांगर

चीफ इंजी. देसराज बांगर ने कहा कि चैकिंग के दौरान एक्सियनों की फील्ड विजट को यकीनी बनाया जा रहा है, जिसके चलते फील्ड स्टॉफ को उत्साह मिलता है।  उन्होंने कहा कि सर्दी के दिनों में हीटरों का इस्तेमाल बढ़ता है, जिसके चलते बिजली चोरी के केस देखने को मिलते है, जिसके चलते टीमों को विशेष चैकिंग करने को कहा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News