Punjab : जालंधर में शिवसेना नेता को सरेआम थप्पड़! थाने में माहौल हुआ तनावपूर्ण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 06:22 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में शिवसेना नेता के साथ सरेआम मारपीट का मामला सामने आया है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यह घटना शहर के भार्गव कैंप इलाके की बताई जा रही है, जहां एक विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से स्थानीय लोग और एक शिवसेना नेता थाने पहुंचे थे। हालांकि, मामला सुलझने की बजाय और अधिक बिगड़ गया और देखते ही देखते हालात तनावपूर्ण हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, थाने परिसर में ही स्थानीय लोगों और शिवसेना नेता के बीच किसी मुद्दे को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए कुछ लोगों ने शिवसेना नेता को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही है और माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। इसी दौरान कुछ लोगों ने शिवसेना नेता के साथ हाथापाई की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों ने शिवसेना नेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। लोगों का आरोप है कि उक्त नेता इलाके के लोगों को डराने-धमकाने और ब्लैकमेल करने का काम करता है, जिससे वे लंबे समय से परेशान थे। लोगों का कहना है कि इसी वजह से विवाद इतना बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News