Jalandhar में धुंध से जन-जीवन अस्त-व्यस्त; विजिबिलिटी शून्य, देखें ताजा तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:15 AM (IST)

जालंधर(सोनू): पंजाब को धुंध ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। इसी के तहत जिला जालंधर में छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह-सुबह हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच घने कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जालंधर पुलिस द्वारा अलग-अलग चौकों में नाका लगाकार लोगों से धुंध में अपने वाहन धीरे चलाने की अपील की जा रही है।
PunjabKesari
मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा और बठिंडा जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, मोगा और तरनतारन आदि जिलों में 17 और 18 दिसंबर घना कोहरा होगा।

PunjabKesari
वहीं 19 दिसंबर को लगभग पूरे पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इस कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके बाद 20 दिसंबर को मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News