Jalandhar में धुंध से जन-जीवन अस्त-व्यस्त; विजिबिलिटी शून्य, देखें ताजा तस्वीरें
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 10:15 AM (IST)
जालंधर(सोनू): पंजाब को धुंध ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है। इसी के तहत जिला जालंधर में छाए घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सुबह-सुबह हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच घने कोहरे के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। जालंधर पुलिस द्वारा अलग-अलग चौकों में नाका लगाकार लोगों से धुंध में अपने वाहन धीरे चलाने की अपील की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में घना कोहरा भी पड़ेगा। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को बठिंडा, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा और बठिंडा जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जालंधर, कपूरथला, अमृतसर, लुधियाना, मोगा और तरनतारन आदि जिलों में 17 और 18 दिसंबर घना कोहरा होगा।

वहीं 19 दिसंबर को लगभग पूरे पंजाब में कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इस कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। इसके बाद 20 दिसंबर को मौसम में सुधार होगा। मौसम विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे कोहरे के दौरान गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतें, फॉग लाइट का इस्तेमाल करें और गैर-जरूरी यात्रा से बचें।


