GST Raid : अग्रवाल ढाबे से भारी मात्रा में कैश बरामद, और क्या-क्या किया जब्त जानें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 08:21 PM (IST)
जालंधऱ : जालंधर में मंगलवार को GST विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई ने पूरे शहर में हलचल मचा दी। मॉडल टाउन स्थित कुल रोड पर प्रसिद्ध अग्रवाल ढाबे पर दिल्ली और चंडीगढ़ से आई स्पेशल GST टीम द्वारा अचानक छापा मारा गया। छापेमारी के दौरान विभाग को करीब ₹3 करोड़ रुपए नकद मिलने की सूचना है। वहीं पता चला है कि टीम ने ढाबे और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों से कई करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज, फाइलें और खाते भी जब्त किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, टीम ने तलाशी के दौरान ढाबा मालिक के घर पर भी रेड की, जहां से महत्वपूर्ण डिजिटल रिकॉर्ड और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज मिले हैं। विभाग को शक है कि लंबे समय से यहाँ बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी हो रही थी और वास्तविक आय छिपाई जा रही थी।
छापा मारने वाली टीम ने ढाबे और घर से मिली जमीन, फ्लैट्स और कमर्शियल प्रॉपर्टी से संबंधित कई फाइलों को भी अपने कब्जे में लिया है। फिलहाल ढाबे की बैंक स्टेटमेंट, डिजिटल पेमेंट रिकॉर्ड, निवेश से जुड़े कागजात की जांच की जा रही है।

