Jalandhar: ज्वेलरी शॉप से लूटा गया सामान बरामद, पुलिस ने किए सनसनीखेज खुलासे
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:49 PM (IST)
जालंधर : जालंधर पुलिस ने भार्गो कैंप स्थित विजय ज्वैलर्स में हुई डकैती का मामला सुलझा हुए सनसनीखेज खुलासे किए हैं। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से सोना और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस ने 3 मुख्य आरोपियों कुशल, गगन और करण के साथ उनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और कपड़े के साथ-साथ सोने के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं।

यह घटना 30 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे हुई, जब 3 युवकों ने शिकायतकर्ता अजय कुमार को पिस्तौल दिखाकर उससे करीब 1 करोड़ रुपये के गहने और नकदी लूट ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लूट के बाद, आरोपी भेष बदलकर अजमेर (राजस्थान) भाग गए। डीसीपी मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी जयंत, एडीसीपी-2 विनीत गिल और एसीपी पश्चिम सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी और तकनीकी सहायता से लुटेरों को अजमेर से गिरफ्तार किया।

आरोपियों को जालंधर सेशन कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान, 8 सोने के लेडीज सेट, वारदात के दौरान पहनी एक काली हुडी, कुशल से 40 टॉप्स, गगन से 12 चेन और 7 अंगूठियां, लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और एक दरांती भी बरामद की गई। यह मामला 30 अक्टूबर को भार्गव कैंप थाने में विजय कुमार निवासी 72-ए, अवतार नगर की शिकायत पर एफआईआर 167 के तहत दर्ज किया गया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

