Jalandhar : ई-मेल से धमकी और पैसों की मांग! पुलिस ने शातिर महिला को दबोचा
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 08:26 PM (IST)
जालंधर (कुंदन, पंकज) : थाना नं. 6 के इंचार्ज बलविंदर सिंह की देखरेख में एक औरत को राजेश नाम के व्यक्ति को अपनी ई मेल से धमकी देकर पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ईमेल से धमकी देने वाली औरत की पहचान कमलजीत कौर वासी जालंधर के रूप में हुई है।
20-12-25 को पीड़ित राजेश ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उक्त महिला द्वारा उसे धमकी दी जा रही है और पैसों की मांग की जा रही है। जिसके बाद एस.एच.ओ. माडल टाऊन व साइबर सैल की पुलिस द्वारा लगातार जांच के बाद अब महिला पर शिकंजा कसा गया है। महिला को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह अकेली ही इस मामले में संलिप्त है या अऩ्य भी कोई इस मामले में शामिल है।


