Jalandhar : 20 हॉटस्पॉट्स पर पुलिस का CASO ऑपरेशन, दिखी पुलिस ही पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 09:37 PM (IST)
जालंधर (पंकज, कुंदन) : आज जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के 20 हॉटस्पॉट्स पर विशेष और लक्षित कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) चलाया। ये हॉटस्पॉट आम जनता से प्राप्त शिकायतों और “सेफ पंजाब हेल्पलाइन” के जरिए मिले इनपुट्स के आधार पर चुने गए थे।
सी.पी. जालंधर धनप्रीत कौर ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर 40 क्वार्टरों, नई बस्ती इलाके में, मैदानी स्तर पर ऑपरेशन की खुद निगरानी की। अन्य पहचाने गए नशा प्रभावित हॉटस्पॉट्स की जांच संबंधित एस.एच.ओ. द्वारा गजटेड अधिकारी स्तर के पुलिस अधिकारियों की सीधी निगरानी में की गई।
उन्होंने यह भी कहा कि दूर-दराज़ इलाकों और पहचाने गए नशा प्रभावित हॉटस्पॉट्स पर पुलिस टीमों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने, नशा संबंधी गतिविधियों पर रोक लगाने और शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के केंद्रित ऑपरेशन भविष्य में भी जारी रहेंगे।

