जालंधर-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसा, हवा में उछली कार, जानें क्या बने मौके पर हालात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 03:51 PM (IST)

जालंधर (सोनू) : पंजाब के जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। मैरिटल होटल के समीप एक खड़ी कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि कार कई बार हवा में उछलने के बाद ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। घटना में कार सवार महिला और दो साल की बच्ची को अंदरूनी चोटें आई हैं, हालांकि गनीमत यह रही कि दोनों की जान बच गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

जानकारी के अनुसार, कार चला रहे तरणबीर सिंह, जो जालंधर के मॉडल टाउन इलाके के रहने वाले हैं, अपने परिवार के साथ लुधियाना में ससुराल से लौट रहे थे। रात करीब 12 बजे जब वे होटल मैरिटल के पास पहुंचे, तो उन्हें कार का टायर पंचर लगा। तरणबीर टायर की जांच के लिए बाहर निकले ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ गया लेकिन उनकी पत्नी जसलीन कौर और दो वर्षीय बेटी गाड़ी के अंदर ही थीं। ट्रक ने कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वाहन कई बार पलट गया और बुरी तरह टूट गया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार के शीशे तोड़कर महिला और बच्ची को बाहर निकाला। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila