जालंधर में महंत पर हमला, थाने में गरमाया माहौल, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 06:13 PM (IST)
जालंधर (सोनू) : जालंधर के घास मंडी इलाके की कुल्फी वाली गली में महंतों और मनी गिल उर्फ घुंघरू वाले बाबे के बीच हुआ विवाद अब गंभीर रूप ले चुका है। महंत समुदाय का आरोप है कि इलाके के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में मनी गिल ने उनके महंत पर हमला किया, जिसमें महंत मोनिका गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि घटना से पहले दोनों पक्षों के बीच अच्छे संबंध थे, लेकिन एरिया को लेकर तनातनी बढ़ती गई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। घटना के बाद से आरोपी मनी गिल फरार बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष का दावा है कि वह इस समय लुधियाना में अपने रिश्तेदारों—मौसी, मामा और बुआ—के पास छिपा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही।
महंतों का कहना है कि उन्होंने आरोपी के संभावित ठिकानों की जानकारी पुलिस को दी है, फिर भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पीड़िता की ओर से गौरी ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, आरोप है कि गली में 4 महीने पहले हमला किया था। पीड़ित गौरी ने कहा कि अब तक इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसको लेकर आज वह थाना भार्गव कैंप में आए है और मनी गिल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। इंसाफ की मांग को लेकर महंत समुदाय थाना भार्गव कैंप पहुंचा और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
वहीं थाना प्रभारी मोहन का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले भी बताए गए ठिकानों पर रेड की जा चुकी है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में चार नामजद और पांच से छह अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

