बॉडीबिल्डर Varinder Ghuman का सर्जरी से पहले का वीडियो आया सामने! जानें क्या थे आखिरी शब्द
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 06:05 PM (IST)
पंजाब डेस्क : जालंधर के प्रसिद्ध बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का 9 अक्टूबर को अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया था। अब सर्जरी से पहले का अंतिम वीडियो सामने आया है। अंतिम वीडियो में घुमन डॉक्टर से जल्दी ठीक होने की बात करते दिख रहे हैं और कह रहे हैं कि सर्जरी के बाद वे जल्द अपने खेल करियर में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ महीनों से उनका शरीर असंतुलित हो गया था और वे दोबारा फिट होना चाहते थे।
वीडियो साझा करने वाले कंटेंट क्रिएटर रब्बी बाजवा ने दावा किया कि घुमन पूरी तरह स्वस्थ थे और उनकी मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने बताया कि घुमन एक 6.5 फीट लंबे, 150 किलो वजन के शाकाहारी एथलीट थे जिन्होंने देश का नाम रोशन किया।
घुमन के करीबी दोस्त अनिल गिल ने भी सवाल उठाया कि ऑपरेशन के बाद उनका शरीर अचानक नीला क्यों पड़ गया और इसकी जांच की मांग की। रब्बी बाजवा ने कहा कि वे जल्द ही घुमन पर बनी फिल्म “ही मैन” रिलीज करेंगे ताकि लोग उनके संघर्ष और जज़्बे को याद रख सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

