Gold Rate: सोने की कीमतों में उछाल! देखें आज आपके शहर में क्या चल रहा दाम
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:04 PM (IST)
पंजाब डेस्कः पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में राहत देखने को मिली थी। आज सोमवार को एक बार फिर से सोने के भाव बढ़ गए है।
जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार सोमवार को 24 कैरट सोने की कीमत 124,800 दर्ज की गई है जबकि इससे पहले कीमत 123,500 थी। वहीं 22 कैरेट सोना आज की तारीख में 116,060 है जबकि शुक्रवार को 114,860 था। बात करें चांदी की तो 23 k चांदी आज 121,680 है।
उधर, MCX पर सोना 1498 रुपए के उछाल के साथ 1,22,673 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। जबकि चांदी की कीमत 3271 रुपए की तेजी आई है, ये 1,51,253 रुपए प्रति किग्रा पर है। विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती मांग की वजह से सोने के दामों में तेजी जारी है। साथ ही निवेशकों की सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की ओर झुकाव भी इस उछाल का एक बड़ा कारण है।

