Gold–Silver Rate Today: सोना-चांदी महंगा या सस्ता? जानिए आज के ताजा भाव
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 02:27 PM (IST)
पंजाब डेस्क: सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। जालंधर सराफा एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार (25 दिसंबर) को 24 कैरेट सोने की कीमत आज भी 1,40,000 ही दर्ज की गई। 22 कैरेट सोना 130,200, चांदी 227,200 रिकार्ड गई है।
बता दें कि Gold vs Silver निवेश के लिहाज से साल 2025 सोने और चांदी के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ है। साल की शुरुआत से ही दोनों कीमती धातुओं में जिस तेज़ी की शुरुआत हुई, वह पूरे साल जारी रही। नतीजतन, निवेशकों को अब तक का सबसे शानदार रिटर्न मिला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चांदी के लिए 2025 मुनाफे की बरसात वाला साल रहा। 31 दिसंबर 2024 को चांदी 89,700 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब तक 153 प्रतिशत उछल चुकी है। वहीं, वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में 73 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है

