जालंधर में गोली चलने से सनसनी: एक पल में खत्म हुई ज़िंदगी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:31 PM (IST)
जालंधर (सोनू) : जालंधर में देर शाम बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जालंधर के काला संघिया रोड पर बुधवार शाम को गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना काला संघिया रोड पर स्थित अमर एनक्लेव कॉलोनी में हुई है। मृतक की पहचान हरीष चंद्र उम्र 72 साल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है।
मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट सर्वणजीत सिंह ने बताया कि काला संघिया रोड पर स्थित अमन एंक्लेव में गोली चलने की सूचना मिली थी। गोली चलने के सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक अपने लाइसेंसी 12 बोर घर के बाहर बैठकर साफ कर रहा था, जिसको लेकर अचानक गोली चल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। पारिवारिक सदस्यों के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी।

