जालंधर Firing में पुलिस का तुरन्त Action, एनकाउंटर में आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 06:11 PM (IST)

जालंधर : जालंधर के किशनगढ़ में पैट्रोल पंप पर हुई गोलीबारी के मामले में पहले पुलिस ने अपराधियों की गाड़ियाँ बरामद की और उसके बाद तुरंत कार्रवाई करते आरोपी का एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान हुए लखविंदर लाखा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लाखा के पैर में गोली लगी है और उसे नकोदर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लाखा करतारपुर के नवा गांव का रहने वाला है।

बता दें कि कुछ देर पहले ही आज कालेज के छात्रों की प्रधानगी को लेकर पैट्रोल पंप के बाहर भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों गुटों के बीच गोलियां चलने लगीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरन्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को एनकाऊंटर के दौरान काबू कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपियों ने पंप परिसर में करीब 10 से 15 राउंड फायर किए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News