जालंधर टिप्पर पर फायरिंग मामला, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:49 PM (IST)
जालंधर : थाना कैंट के अधीन आती परागपुर चौकी के अधीन आते मैकडोनल्ड के समीप टिप्पर चालक द्वारा कार के साथ टक्कर मामले में पुलिस कमिश्नर धनप्रीत ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जब रात को स्कार्पियो व टिप्पर की टक्कर होने के बाद स्कार्पियो सवार गुस्से में आ गया था और उसने फिल्मी अंदाज में टिप्पर पर गोलियां चला दी। स्कार्पियों चालक अमृतसर का रहने वाला है और एक गांव का सरपंच है, को रात को मौके पर पकड़ लिया था। उन पर थाना सदर में 321 नं. एफ.आई.आर. दर्ज की गई।

पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने कहा कि चुनाव के चलते उनकी पुलिस पेट्रोलिंग टीम गश्त पर थी तो हादसे दौरान पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो चालक को पकड़ लिया था। मामला रोडरेज का है। गाड़ियां आपस में टकराने के बाद मामला बढ़ गया जिसके चलते स्कार्पियो चालक ने अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर से टिप्पर पर फिल्मी अंदाज में अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

